नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2025 — भारत और चीन के बीच धीरे-धीरे बढ़ती कूटनीतिक गर्माहट के बीच चीन ने भारतीय यात्रियों के लिए चीनी ऑनलाइन वीज़ा ( Chinese Online Visa) प्रणाली लॉन्च करने की घोषणा की है। यह सेवा 22 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और शुरुआती चरण में नई दिल्ली स्थित चीनी वीज़ा आवेदन केंद्र के माध्यम से संचालित होगी।
कैसे काम करेगा नया चीनी ऑनलाइन वीज़ा सिस्टम?
नई व्यवस्था के तहत भारतीय यात्री अब अपना वीज़ा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे, दस्तावेज़ डिजिटल रूप से अपलोड कर सकेंगे और फिर बायोमेट्रिक्स व सबमिशन के लिए वीज़ा सेंटर का समय स्लॉट बुक कर सकेंगे।
ऑनलाइन प्रक्रिया से कागजी झंझट कम होगा और आवेदन का समय भी घटेगा, जिससे पर्यटकों, बिज़नेस ट्रैवलर्स, छात्रों और पेशेवरों को लाभ मिलेगा।
भारत–चीन वीज़ा बहाली का हिस्सा
यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत ने हाल ही में चीनी नागरिकों के लिए अपना पूरा वीज़ा सिस्टम बहाल किया है। भारत ने पर्यटन और व्यवसाय वीज़ा कैटेगरी को पूरी तरह फिर से शुरू किया है। दोनों देश उड़ानों की बहाली और रोके गए यात्रा मार्गों को फिर से सक्रिय करने पर भी काम कर रहे हैं।
तनाव के बीच सीमित सुधार
हालांकि वीज़ा प्रक्रियाओं में ढील एक सकारात्मक कदम है, लेकिन हालिया घटना—जहां अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला को शंघाई एयरपोर्ट पर 18 घंटे रोका गया—यह दिखाती है कि सीमाई और राजनीतिक तनाव अभी भी बने हुए हैं। भारत ने इस घटना पर चीन को कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
भारतीय यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?
ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन को आसान बनाएगी, लेकिन फिजिकल सबमिशन और बायोमेट्रिक्स अनिवार्य रहेंगे। ट्रैवल इंडस्ट्री का मानना है कि यह बदलाव आने वाले महीनों में पर्यटन, व्यापारिक यात्राओं और छात्र एक्सचेंज को धीरे-धीरे बढ़ावा दे सकता है—बशर्ते दोनों देशों के बीच कोई नया तनाव न पैदा हो।