₹415 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस: Al-Falah University के फ़ाउंडर जव्वाद सिद्दीकी 13 दिन की ED कस्टडी में

Al-Falah University के फ़ाउंडर और चेयरमैन जव्वाद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली की एक अदालत ने 13 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया है। उन पर ₹415 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग, फर्जी NAAC मान्यता, और झूठे UGC 12B स्टेटस दिखाकर हज़ारों छात्रों को ठगने का आरोप है।

ED ने दिल्ली-NCR में छापेमारी के दौरान ₹48 लाख नकद, मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध डिजिटल लेज़र बरामद किए। एजेंसी का दावा है कि यूनिवर्सिटी की कमाई को सिद्दीकी के परिवार की कंपनियों, बेनामी फर्मों और विदेशी लिंक वाले खातों में डायवर्ट किया गया।

केस की गंभीरता बढ़ गई है क्योंकि जांच का लिंक लाल किला ब्लास्ट केस से भी जुड़ रहा है। ट्रस्ट से जुड़े अस्पताल में दो संदिग्ध काम कर चुके थे और यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों से पूछताछ की गई है।

सिद्दीकी की वकील ने कहा कि उन्होंने पूरी तरह सहयोग किया है, लेकिन अदालत ने फर्जीवाड़े की गंभीरता और सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका का हवाला दिया।

उधर, अदालत के बाहर छात्रों ने फ़ीस वापस करो और न्याय दो जैसे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।

फिलहाल Al-Falah University का कैंपस बंद है और ED की फोरेंसिक जांच जारी है।

Leave a Comment