व्हाइट हाउस में दिखे एलन मस्क, ट्रंप से टकराव के बाद पहली मुलाकात—रिश्तों में ‘रीसेट’ के संकेत

NewsShot.in | November 20, 2025: टेक अरबपति एलन मस्क महीनों बाद पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें एक हाई-प्रोफाइल डिनर में आमंत्रित किया। यह वही जोड़ी है जिसके बीच सार्वजनिक रूप से कड़ा विवाद हुआ था—लेकिन मंगलवार रात का यह डिनर राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव दिखा गया।

इस डिनर में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, एप्पल CEO टिम कुक, AMD की लिसा सू और Nvidia के जेनसन हुआंग जैसे दिग्गज मौजूद थे। ट्रंप ने कार्यक्रम में कहा—“हम दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस लीडर्स को साथ ला रहे हैं।”

मस्क की यह विज़िट इसलिए चर्चा में है क्योंकि जून में उन्होंने व्हाइट हाउस DOGE ऑफिस से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद “Big Beautiful Bill” को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस सार्वजनिक हो गई थी। मस्क ने बिल को राष्ट्रीय कर्ज बढ़ाने वाला बताया था, जबकि ट्रंप ने उन्हें ईवी इंसेंटिव्स के खत्म होने से परेशान बताया।

संबंधों में नरमी चार्ली किर्क की मेमोरियल मीटिंग से शुरू हुई। वहां दोनों की आमने-सामने बातचीत के बाद अक्टूबर में ट्रंप ने कहा—“I like Elon… हमारा रिश्ता फिर अच्छा है।”

व्हाइट हाउस विज़िट का दूसरा बड़ा पहलू है—मस्क की xAI और सऊदी AI कंपनी Humain के बीच मल्टी-बिलियन डॉलर पार्टनरशिप

दोनों मिलकर 500MW क्षमता वाला विशाल डेटा सेंटर बनाएंगे—जो अमेरिका के बाहर xAI का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। यह डील सऊदी अरब के AI सुपरपावर बनने के मिशन का हिस्सा है।

मस्क की वापसी न सिर्फ राजनीतिक संकेत देती है, बल्कि टेक सेक्टर, AI सहयोग और US–Saudi रिश्तों के बदलते समीकरणों की झलक भी दिखाती है।

Leave a Comment